अल्मोड़ा के सल्ट चौकोट में विकास


उत्तराखंड के विकास कि बात करने वाले नेताओं को धरातल पर उतर कर एक नजर पहाड़ों में बसे लोगों की नजर से देखना चाहिए। तभी आपको अपने किये कार्य नजर आएंगे । अल्मोड़ा जनपद के सल्ट व तीन पट्टी चौकोट में एक भी लैब टैस्टिंग की सुविधा नही होने से आम जनता परेशान है । जिसकी वजह से लोग पलायन करने को मजबूर है ।गांव के गांव खाली हो चुके है,जो आज भूतिया गांव के नाम से जानें जाते है । हर कोई शहर की तरफ भागना चाहता है। अब नेताओं के बातों पर से लोगों का विश्वास उठ गया है। उत्तराखंड को ऐम्स हॉस्पिटल की सौगात मिली पर पहाड़ों में बसे लोगों के लिए उस हॉस्पिटल का कोई लाभ नही है ।अगर यह हॉस्पिटल पहाड़ो में होता तो लोगो को लाभ मिल पता ।मै सरकार से अनुरोध करता हूं कि सरकार की योजनाओं को पहाड़ों में लाया जाय जिससे पहाड़ो का विकास हो और लोगो को दूरदराज क्षेत्रों में ना भागना पड़े । रोजगार देने में सरकार विफल हुई है ।जिसके फलस्वरूप युवाओं को अपने गृहनगर को छोड़कर बाहर जाना पड़ रहा है।

1 - उत्तराखंड अलग होने पर भी हालात जस का तस है ।

2 - हॉस्पिटल है पर कही पर रोगी के लिए टैस्टिंग सुविधा नही है।

3 - सिंचाई व पीने लायक पानी की समस्या ।

4 - आम जनता के खेतों को काट कर सड़कें बनी है ,किसी को मुवाबजा नही मिला ।

5 - सड़को का डामरीकरण नही हुआ है ।

6 - जंगली जानवरों से आम जनता परेशान है ।

7 - नव युवाओं के लिए रोजगार की समस्या ।

8 - दूर दराज क्षेत्रों में मोबाईल नेटवर्क की समस्या ।

9 - सरकारी स्कूलों में बच्चों की प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ बनाना ।

2 टिप्‍पणियां:

  1. Aaj tak 70 salon me koi vikas nahi hai uttarakhand prathak rajya hone ke bavjood halaat sudhare nahi kisi ko kucch emergency ki aavashakta lagi to uska bhagwan hi malik hai. Natasha c m ,health minister, hagar vikas minister or raised.pm modiji se anurodh karte hai ki har gaon tahsil district me suvidha di jai jiske sab ham adhikari hai kam par dhyan dein jai hind jay uttarakhand

    जवाब देंहटाएं
  2. Akhir kab Uttrakhand ka vikash hoga jisase vaha ke yuvao ko bahar n jana pade

    जवाब देंहटाएं

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

डॉक्टर से कैसे बचें

चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठे पन्थ असाढ़े बेल। सावन साग न भादों दही, क्वार करेला न कातिक मही।। अगहन जीरा पूसे धना, माघे मिश्री फागुन चना। ई बार...