श्री विश्वकर्मा पूजा विधि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्री विश्वकर्मा पूजा विधि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 14 सितंबर 2025

श्रीविश्वकर्मा पूजा विधि


श्री विश्वकर्मा पूजा विधि -- 

हम जिस प्रकार सभी अन्य पर्व त्योहार पर देवताओं के लिए पीठ तैयार करते हैं ,उसी प्रकार विश्वकर्मा पूजा के लिए पीठ तैयार करें , उसके ऊपर विश्वकर्मा की पौराणिक चित्र लगाए या मूर्ति स्थापित करें । विश्वकर्मा जी की पूजा करे । हो सके तो संगीत कीर्तन आदि से श्रद्धा का वातावरण बनाएं ।

पूजन क्रम -- 

शुद्ध वस्त्र आदि पहनकर दीप,धूप प्रज्वलित कर आचमनी, पवित्रीकरण, आसन शुद्धि, तिलक धारण, भूतोत्साधन , शिखा स्पर्श, सूर्य ध्यान प्राणायाम करके  स्वस्तिवाचन संकल्प आदि करके प्रथम गणपति कुलदेवी कुलदेवता, वरुण भगवान का पूजन करें नवग्रहों का ध्यान पूजन करें । विश्वकर्मा जी का पूजन करे।

श्री विश्वकर्मा जी का ध्यान -- 

कम्बा सूत्राम्बु पात्रम् वहती करतले पुस्तकं ज्ञान सूत्रम्।

हंसारूढ़स्त्रिनेत्र: शुभमुकुटशिरा सर्वेतो वृद्धकाय: ।।

त्रैलोक्यम् येन सृष्टं सकलसुर गृह ं राज हर्म्यादि हर्म्यं ।

देवोंअ्सो सूत्र धारों जगत खिल हित: पातु वो विश्व कर्मन् ।।

श्री विश्व कर्मणे नमः ।।

ध्यान आवाहन प्रतिष्ठा करके षोडशोपचार करें ।

प्रार्थना -- 

नमामि विश्व कर्माणं द्विभुजं विश्व वंदितं।

गृह वास्तु विधातारं महा बल पराक्रमम् ।।

प्रसिद विश्व कर्मस्त्वं शिल्पविद्या विशारद: ।

दण्डपाणे ! नमस्तुभ्यं तेजोमूर्तिधरप्रभो ।।

विश्वकर्मा जी के हाथ में चार प्रतिक कहे गए हैं ।

१ - पुस्तक 

२ - पैमाना 

३ - जल पात्र 

४ - सूत्र 

१ - पुस्तक ज्ञान का प्रतीक

२ - पैमाना मूल्यांकन का प्रतीक 

३ - जल पात्र शक्ति साधन का प्रतीक 

४ - सूत्र कौशल का प्रतीक

यह सारे प्रतीक विश्वकर्मा के सम्मुख रखना चाहिए। और इनका पूजन करना चहिए ।

विश्वकर्मा जी से प्रार्थना करें। 

हमें सृजन का ज्ञान दें । हम उसका लाभ उठा सकें ।

हमें सृजन का उत्साह प्रदान करें। 

मैं शक्ति और साधन दें ।

हमें कौशल वहन करने की साहस दें।

विश्वकर्मा जी को ५ या २४ दीपदान करें ।

तत्पश्चात विश्वकर्मा जी के निमित्त यज्ञ करें ।

मंत्र -- 

ॐ विश्व कर्मन हविषा वावृधान: स्वयं यजस्व पृथिवी मुतद्याम्।

मुह्यन्त्वन्ये अमित: सपत्ना इहास्माकं मनवा सूरिरस्तु स्वाहा । इस मंत्र से विश्वकर्मा जी को आहुति प्रदान करें। 

पूर्णाहुति प्रदान करके आरती करें ।


।।आरती श्री विश्वकर्माजी की।।


जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जयश्री विश्वकर्मा ।

सकल सृष्टी मे विधि को श्रुति उपदेश दिया ।।

जीव मात्र का जग मे ज्ञान विकास किया ।

ऋषि अंगिरा तप से शांति नही पाई ।।

रोग ग्रस्त राजा ने जब आश्रय लीना ।

संकट मोचन बनकर दूर दुख कीना ।।

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जयश्री विश्वकर्मा।

जब रथकार दम्पति, तुम्हारी टेक करी ।

सुनकर दीन प्रार्थना विपत हरी सगरी।।

एकानन चतुरानन, पंचानन राजे ।

द्विभुज चतुभुज दशभुज, सकल रूप सजे ।।

ध्यान धरे तब पद का, सकल सिद्धि आवे ।


मन द्विभुज मिट जावे, अटल शक्ति पावे ।।

श्री विश्वकर्मा भगवान की आरती जो कोई गावे ।

भजत गजानंद स्वामी सुख संपति पावे ।।

जय श्रीविश्वकर्मा प्रभु जय श्रीविश्वकर्मा ।


मंत्र पुष्पांजलि नमस्कार आदि करके विश्वकर्मा जी का नाम जयकार घोष करें । सभी को प्रसाद वितरण करें। 


               ।।इति श्री विश्वकर्मा पूजा।।

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


आचार्य पंडित जी मिलेंगे

सनातन संस्कृति संस्काराे में आस्था रखने वाले सभी धर्म प्रेमी धर्मानुरागी परिवारों का स्वागत अभिनंदन । आपको बताते हर्ष हो रहा है। कि हमारे पं...