पंचामृत कब बनाये लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पंचामृत कब बनाये लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

पंचामृत कब बनाया जाता है ।

सनातन हिन्दू धर्म मे नित्य पूजा पाठ का विशेष महत्व है । किंतु पूजा में सामग्रियों का विशेष प्रबन्ध किया जाता है । सभी शुभ पूजाओं में पंचामृत बनाना चाहिए ,ओर अशुभ कार्यो में पंचामृत नही बनाया जाता है ।पंचामृत में पांच पदार्थो को मिलाकर बनाया जाता है । जिसमें दूध, दही , घी ,शहद , शक्कर ये मिलाकर पंचामृत तैयार किया जाता है ।

दीपावली पूजन मुहूर्त 20अक्टूबर 2025

दीपावली पूजन का शुभ मूहर्त 20 अक्टूबर 2025 दीपों का त्योहार ,खुशियां मिले हजार । दीप सजाओ, लक्ष्मी कृपा बरसे अपार ।। दीपावली का ...