प्रयागराज में महाकुंभ पर्व २०२५ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रयागराज में महाकुंभ पर्व २०२५ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

प्रयागराज महाकुंभ पर्व २०२५

प्रयागराज में महाकुंभ पर्व 2025--

"""""""""""""""""""""""""


मकरे च दीवानाथे वृष राशि गाते गुरौ ।

प्रयागे कुंभयोगौं वैं माघमासे विधुक्षये ।।


प्रयागराज में महाकुंभ पर्व प्रत्येक बारह वर्ष पर प्रयाग में महाकुंभ पर्व मनाने की परंपरा है जब सूर्य एवं चंद्रमा मकर राशि में होते हैं और अमावस्या होती है तथा मेष अथवा बृहस्पति होते हैं।

तब प्रयाग में कुंभ महापर्व का होता है।


इस वर्ष संवत २०८१ शाके १९४६ में माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या बुधवार दिनांक २९ जनवरी २०२५ ई को महाकुंभ का योग हो रहा है

इस दिन प्रयाग में मुख्यस्नान होगा । तदनुसार महाकुंभ के मुख्य प्रमुख स्नान का विवरण


प्रथम शाही स्नान --

माघ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि मंगलवार १४.१.२०२५ को मकर संक्रांति पर ।


द्वितीय शाही स्नान --

(मुख्य स्नान) माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या बुधवार २९.०१.२०२५ को मौनी अमावस्या पर।


तृतीया शाही स्नान --

माघ शुक्ल पक्ष पंचमी सोमवार ०३ फरवरी २०२५ को बसंत पंचमी पर होगा ।


इसके अतिरिक्त १३ जनवरी २०२५ सोमवार को और पौष शुक्ला पूर्णिमा पर ।

दूसरा ०४ फरवरी २०२५ मंगलवार को अचला सप्तमी पर ।

१२ फरवरी २०२५ बुधवार को माघ शुक्ल पूर्णिमा तथा ।

फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी बुधवार २६ फरवरी २०२५ को महाशिवरात्रि पर भी स्नान होगा।

डॉक्टर से कैसे बचें

चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठे पन्थ असाढ़े बेल। सावन साग न भादों दही, क्वार करेला न कातिक मही।। अगहन जीरा पूसे धना, माघे मिश्री फागुन चना। ई बार...