रविवार, 17 मार्च 2024

शनि की साडेसाती तथा शनि कि ढैया सन 2024

 शनि की साढेसाती--२०२४

शनिदेव नित्य कल्याण मंगल करने वाले देवता , न्याय प्रिय देवता है । इस बार वर्ष पर्यंत शनिदेव कुंभ राशि पर रहेंगे । 

अतः मकर ,कुंभ तथा मीन राशि वालों के लिए शनि की साढे साती का प्रभाव रहेगा । 

कर्क ,वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि की ढैया चलेगी ।

शनि की साढेसाती मीन राशि वालों के लिए सिर पर रहने से कार्यो में देरी,अपव्यय ,अच्छे अवसर की हानि, स्वास्थ्य कमजोर होगा ।

कुंभ राशि वालों के लिए हृदय पर रहने से स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव ,आलस्य ,अरुचि ,पत्नी कष्ट , व्यापार में मंदी रहेगी।

मकर राशि वालों के लिए पैर पर माता पिता को कष्ट ,राज पक्ष प्रतिकूल रहेगा ।

बचाव के उपाय--

जिस राशि वालों पर शनि की ढैया साडेसाती चल रही है । उन्हें सुंदरकांड रामायण तथा हनुमान चालीसा का नित्य पाठ शनि चालीसा का पाठ शनिवार का व्रत करना चाहिए । शनिवार को प्रातः पीपल वृक्ष में जलदान तथा सायं दीपदान करना चाहिए।

काले घोड़े की नाल की अंगूठी शनिवार को मध्यमा उंगली में धारण करना चाहिए।

शनिवार का व्रत तथा शनि का २३०० सौ जप कर होम, दान करना चाहिए।

      ।।जय शनिदेव।।

।।सबका कल्याण करना।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

डॉक्टर से कैसे बचें

चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठे पन्थ असाढ़े बेल। सावन साग न भादों दही, क्वार करेला न कातिक मही।। अगहन जीरा पूसे धना, माघे मिश्री फागुन चना। ई बार...