गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

खग्रास सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024

खग्रास सूर्यग्रहण--

साल २०२४ में लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण और यह सूर्य ग्रहण चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या सोमवार ८ अप्रैल २०२४ को लगने वाला है खग्रास सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा ।

यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका मध्य अमेरिका ग्रीस लैंड आइसलैंड और प्रशांत महासागर उत्तरी अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा भारतीय मानक समय अनुसार ग्रहण का प्रारंभ रात्रि में ०९:१२ पर तथा मोक्ष रात्रि में ०२:२२  पर होगा।


 सावधानी--

भारत में ग्रहण दृश्य नहीं होगा जिस कारण कोई भी सावधानी बरतने की आवश्यकता नहीं है ।

नित्य दिन चर्या कि तरह वैसा ही चलता रहेगा ।  

    ।। हर हर महादेव ।।

1 टिप्पणी:

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

आचार्य पंडित जी मिलेंगे

सनातन संस्कृति संस्काराे में आस्था रखने वाले सभी धर्म प्रेमी धर्मानुरागी परिवारों का स्वागत अभिनंदन । आपको बताते हर्ष हो रहा है। कि हमारे पं...