सोमवार, 16 सितंबर 2024

चंद्र ग्रहण व सूर्यग्रहण पर निर्णय2024-25

 

   श्री संवत 2081 में चार ग्रहण लगने वाले हैं। जिसमें दो चंद्र ग्रहण व दो सूर्यग्रहण है । किंतु भारत वर्ष में कोई भी ग्रहण दृश्य नहीं होगा।

 1-  पहला ग्रहण चंद्रग्रहण जो पूर्णिमा बुधवार 18 सितंबर 2024 को लगने वाला खंड चंद्रग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा । यह ग्रहण का समय भारतीय मानक समय के अनुसार ग्रहण का प्रारंभ 7:42 AM वह मोक्ष 8: 47 AM पर होगा ।

2- दूसरा सूर्य ग्रहण आश्विन कृष्णपक्ष 2 अक्टूबर2024 को लगने वाला कंकणाकृति ग्रहण पूरे भारत में दृश्य नहीं होगा। ग्रहण का प्रारंभ भारतीय समय के अनुसार रात्रि 9:13 PM पर तथा मोक्ष 3:17 AM पर होगा।

3- तीसरा ग्रहण चंद्रग्रहण जो फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 14 मार्च 2025 को लगने वाला खग्रास चंद्रग्रहण है। जो भारत में दृश्य नहीं होगा । ग्रहण का प्रारंभ भारतीय समय 10:39 PM पर तथा मोक्ष 2:18 AM पर होगा।

4- चौथा ग्रहण सूर्यग्रहण चैत्र अमावस्या शनिवार 29 मार्च 2025 को लगने वाला खंड सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा। ग्रहण का समय भारतीय समयानुसार 2:21 PM तथा मोक्ष 6:14 PM सायं पर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

आचार्य पंडित जी मिलेंगे

सनातन संस्कृति संस्काराे में आस्था रखने वाले सभी धर्म प्रेमी धर्मानुरागी परिवारों का स्वागत अभिनंदन । आपको बताते हर्ष हो रहा है। कि हमारे पं...