गुरुवार, 7 नवंबर 2024

ग्रस्तोदित चंद्रग्रहण 3 मार्च 2026

चंद्रग्रहण फाल्गुन शुक्लपक्ष मंगलवार 3 मार्च 2026 को लगने वाला खग्रास चंद्रग्रहण है । 

यह खग्रास चंद्र ग्रहण भारत में ग्रस्तोदित खग्रास चंद्रग्रहण के रूप में भारत में दृश्य होगा।

भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का प्रारंभ दिन में 3:20 पर होगा ।

ग्रहण मध्य, मध्य 5:04 पर ।

ग्रहण मोक्ष ,मोक्ष 6:47 पर होगा ।

यह ग्रहण भारत के पूर्वी भाग में दृश्यहोगा । अन्य क्षेत्रों में नहीं दिखाई देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

डॉक्टर से कैसे बचें

चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठे पन्थ असाढ़े बेल। सावन साग न भादों दही, क्वार करेला न कातिक मही।। अगहन जीरा पूसे धना, माघे मिश्री फागुन चना। ई बार...