बुधवार, 8 जुलाई 2020

प्रदोष व्रत का महत्व

प्रदोष का अर्थ है रात्रि का आरम्भ। इसी समय इस व्रत के पूजन का विधान होने के कारण प्रदोष व्रत कहलाता है । यह व्रत प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी को किया जाता है।इस व्रत का मुख्य उद्देश्य है सन्तान की कामना । इसे स्त्री और पुरुष दोनों कर सकते हैं , परन्तु व्यावहारिक रूप में जिस प्रकार एकादशी का व्रत महिलाएं अधिक करती हैं उसी प्रकार इस व्रत को पुरुष अधिक रखते हैं ।

इस व्रत के उपास्यदेव भगवान शंकर हैं और प्रदोष काल में उन्हीं का विधिवत् पूजन किया जाता है । व्रती को सायंकाल शंकरजी का पूजन करके ही एक बार भोजन करना चाहिए । कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत यदि शनिवार को पड़ता हो तो वह ' शनि - प्रदोष ' कहलाता है और विशेष फलदायक होता है । सोमवार के दिन पड़ने वाला प्रदोष व्रत ‘ सोम प्रदोष कहलाता है । 

इस व्रत के उपास्य देव भगवान शिव हैं और सोमवार शिवजी का वार अतः सोम - प्रदोष का तो विशिष्ट महत्व है ही , श्रावण मास के प्रदोष भी अत्यन्त महत्वपूर्ण माने जाते हैं ।क्योंकि श्रावण मास शिवजी की विशिष्ट पूजाओं का मास है । प्रदोषव्रत में भोजन तो एक ही समय किया जाता है , परन्तु फलाहार का बंधन नहीं , सामान्य भोजन भी किया जा सकता है । 


यद्यपि किसी भी प्रदोष से यह व्रत प्रारम्भ किया जा सकता है।परन्तु सन्तान प्राप्त हेतु शनिवार के प्रदोष से कर्जा उतारने हेतु मंगलवार से और सौभाग्य प्राप्ति के लिए शुक्रवार के प्रदोष से यह व्रत प्रारम्भ करना चाहिए।सोमवार के प्रदोष से व्रत प्रारम्भ करने पर शान्ति और हर प्रकार से रक्षा प्राप्त होती है । 

इक्कीस वर्ष तक यह व्रत करने के पश्चात इसका उद्यापन करने का विधान है , परन्तु परिस्थिति वश बीच में उद्यापन करके भी व्रत का समापान किया जा सकता है। 



💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
आचार्य हरीश चंद्र लखेड़ा
          वसई मुम्बई
    जय बद्री विशाल
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
        English translation

Pradosh vrat


 Pradosh means the beginning of the night.  At the same time, due to the law of worshiping this fast, Pradosh fast is called.  This fast is observed on the Trayodashi of each side. The main purpose of this fast is to wish for children.  It can be done by both men and women, but in practice, women keep this fast more in the same way as women do fasting for Ekadashi.

 Lord Shiva is the worshiper of this fast and he is duly worshiped during the Pradosh period.  The fast should be eaten once by worshiping Shankarji in the evening.  If the Pradosh fast of Krishna Paksha falls on Saturday, then it is called 'Shani-Pradosh' and is especially fruitful.  The Pradosh fast that falls on Monday is called 'Som Pradosh'.

 Lord Shiva is the worshiper of this fast and so is the importance of Soma Shiva on Monday, so the Prados of Shravan month are also considered very important.  In Pradoshvrat, food is served at the same time, but not only the consumption of fruits, normal food can also be eaten.


 Although this fast can be started from any Pradosha, but this fast should be started from Tuesday to get loan from Saturday's Pradosha to get children and from Friday's Pradosha to get good luck.  And defense is available in every way.

 After observing this fast for twenty-one years, there is a law to promote it, but by fasting under the circumstances, the fast can also be abolished.




 Acharya Harish Chandra Lakheda

Vasai mumbai

 Jai Badri Vishal

रविवार, 5 जुलाई 2020

गुरु पूर्णिमा

गुरुर्ब्रह्मा     गुरुर्विष्णुर्गुरुर्देवो          महेश्वर:।

गुरु: साक्षात्  परं  ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे   नम:।।

जीवन में गुरु का अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण स्‍थान होता है। धर्म शास्‍त्रों में भी कहा गया है । ब‍िना गुरु के ईश्‍वर नहीं म‍िलता। इसलिए जीवन में गुरु का होना अत्‍यंत आवश्‍यक है। गुरु ही जीने कला ज्ञान का संचार करता है। गुरु ज्ञान है,गुरु विज्ञान है, गुरु मोक्ष का द्वार है, गुरु के द्वारा ही मानव जड़ से चेताना रूप को प्राप्त होता है। 

धर्म गर्न्थो में गुरु की महिमा का बखान अलग-अलग स्‍वरूपों में क‍िया गया है।

गुरु को बह्मा, विष्णु ,महेश के सदृश पूज्य माना जाता है । 

वेद,पुराण, उपनिषद ,महाभारत का प्रणयन करने वाले वेद व्यास जी को समस्त मानव जाति का गुरु माना जाता है। महर्षि वेदव्यास का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा को माना जाता है। उनके सम्मान में ही हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। कहा जाता है कि इसी दिन व्यास जी ने शिष्यों एवं मुनियों को सर्वप्रथम श्री पुराणों का ज्ञान दिया था। अत: यह शुभ दिन व्यास पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।


बंदउं  गुरु  पद  पदुम  परागा।

सुरुचि सुबास सरस अनुरागा।।

शास्त्रों में गु का अर्थ बताया गया है- अंधकार और रु का का अर्थ- उसका निरोधक। गुरु को गुरु इसलिए कहा जाता है कि वह अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाता है। प्राचीन काल में शिष्य जब गुरु के आश्रम में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करते थे तो इसी दिन पूर्ण श्रद्धा से अपने गुरु की पूजा का आयोजन करते थे। वर्ष में सभी ऋतुओं का अपना ही महत्व है। गुरु पूर्णिमा खास तौर पर वर्षा ऋतु में मनाने के पीछे भी एक कारण है। क्योंकि इन चार माह में न अधिक गर्मी और न अधिक सर्दी होती है। यह समय अध्ययन और अध्यापन के लिए अनुकूल व सर्वश्रेष्ठ है। इसलिए गुरु चरण में उपस्थित शिष्य ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति को प्राप्त करने हेतु इस समय का चयन करते हैं। वैसे तो हर दिन गुरु की सेवा करनी चाहिए लेकिन इस दिन हर शिष्य को अपने गुरु की पूजा कर अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए।


इसी दिन वेदव्यास के अनेक शिष्यों में से पांच शिष्यों ने गुरु पूजा की परंपरा प्रारंभ की। पुष्पमंडप में उच्चासन पर गुरु यानी व्यास जी को बिठाकर पुष्प मालाएं अर्पित करें , आरती की तथा अपने ग्रंथ अर्पित किए थे। जिस कारण हर साल इस दिन लोग व्यास जी के चित्र का पूजन और उनके द्वारा रचित ग्रंथों का अध्ययन करते हैं। कई मठों और आश्रमों में लोग ब्रह्मलीन संतों की मूर्ति या समाधि की पूजा करते हैं।


व्यासाय विष्णु रूपाय व्यास रूपाय विष्णवे।

नमो  वै  ब्रह्म  निधये   वाशिष्ठाय  नमो  नमः।।

वर्ष की सभी पूर्णिमाओं में इस पूर्णिमा का महत्व सबसे ज्यादा है। यह पूर्णिमा इतनी श्रेष्ठ है कि इस गुुुरु पूर्णिमा का पालन करने से ही वर्ष भर की पूर्णिमाओं का फल प्राप्त होता है। गुरु पूर्णिमा एक ऐसा पर्व है। जिसमें हम अपने गुरुजनों, महापुरुषों, माता-पिता एवं श्रेष्ठजनों के  लिए कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते है।



गुरु पूर्णिमा की आप सभी गुरुजन, श्रेष्ठ वरिष्ठ जन माता पिता जी को नमन वंदन करते आप सभी को शुभकामनाएं शुभ आशीष गुरु कृपा देव कृपा बनी रहे।।     

                    जय गुरुदेव



शनिवार, 4 जुलाई 2020

वर्षवृद्धि संस्कार (वर्धापन)जन्मदिन पूजा का महत्व

आजकल जन्मदिन मनानेका प्रचलन सर्वत्र दिखायी दे रहा है । धर्मशास्त्रमें इसे वर्धापनसंस्कार ,अब्दपूर्तिकृत्य , वर्षवृद्धिकर्म ,आयुष्यवृद्धिकर्म कहा गया। आजकल इसे वर्षगाँठ , सालगिरह , जन्मदिवस , बर्थ डे के नामसे मनाया जाता है ।
 कब मनायें -
 आजकल तो प्रायः अंग्रेजी दिनांक से जन्मदिन मनाया जा रहा है । जो शास्त्र व धर्म सम्मत नही है।धर्मशास्त्रमें कहा गया हैं।वर्ष के अन्त मे जब जन्मतिथि जन्मनक्षत्र हो उस दिन जन्मदिवस मनाये ।  जन्म - दिवस मनानेकी विधि जन्मतिथिके दिन प्रात : काल में नित्यक्रिया के पश्चात् शीतल जलसे स्नानकर स्वच्छ नवीन वस्त्र धारण करके अपने कुलदेवता , इष्टदेवता , अन्य देवी , देवता एवं गौमाता का दर्शन - पूजनकर उनसे मंगलकी कामना करें । बड़ोंको प्रणामकर उनका आशीर्वाद लें । वर्धापन संस्कार  में संकल्प लेकर श्री गणपति गौरी ग्रहपूजन पितृ पूजन षष्ठिका देवी एवं अष्टचिरंजीवी बलि , महर्षि वेदव्यास , भक्तशिरोमणि हनुमान जी , श्रीराम भक्त विभीषण , परशुरामजी , कृपाचार्य , अश्वत्थामा एवं मार्कण्डेय ऋषिका स्मरण - पूजन विशेष रूपमें कर उनसे बल , विद्या ,सद्बुद्धि , विनय , आयु , आरोग्य , रूप , शील , सदाचार तथा स्थायी श्री की प्रार्थना करें । उन्हें नमन , पूजन , अभिवादन करें । अपने जन्म - नक्षत्र , जन्म - तिथिपर पितृ सूर्य - अग्निदेवता , प्रजापति - ब्रह्मा , गुरु , ब्राह्मण - विद्वज्जन की पूजन करें । जितने वर्ष व्यतीत हुए हों , उतने मंगलदीप घर व देवमन्दिरमें जलायें । वर्ष - अभिवृद्धि का प्रतीक बड़ा दीप उपस्थित वरिष्ठ जन द्वारा प्रज्वलित कराकर प्रारम्भ हुआ वर्ष मंगलकारी होनेका आशीर्वाद लें ।


 ॥ मार्कण्डेयस्तुति।।
 मार्कण्डेयजीको श्वेत तिल मिश्रित गुड़ दूध अर्पित करें तथा निम्न स्तुति करें 
द्विभुजं जटिलं सौम्यं सुवृद्धं चिरजीविनम् । 
मार्कण्डेयं नरो भक्त्या पूजयेत् प्रयतः सदा ॥ 
आयुष्प्रद    महाभाग    सोमवंशसमुद्भव ।
महातपो मुनिश्रेष्ठ मार्कण्डेय नमोऽस्तु ते ॥
मार्कण्डेय महाभाग सप्तकल्पान्तजीवन ।
आयुरा रोग्य सिध्यर्थ मस्माकं वरदो भव।।
चिरजीवी यथा त्वं भो भविष्यामि तथा मुने ।
रूपवान् वित्तवांश्चैव श्रिया युक्तश्च सर्वदा ॥
मार्कण्डेय नमस्तेऽस्तु सप्तकल्पान्तजीवन ।
आयुरारोग्यसिद्ध्यर्थं प्रसीद भगवन्मुने ।।
चिरजीवी यथा त्वं तु मुनीनां प्रवरद्विज ।
कुरुष्व मुनिशार्दूल तथा मां चिरजीविनम् ॥
।।षष्ठीदेवी पूजनमन्त्र ।।
षष्ठीदेवीको दही भात अर्पित करें तथा निम्न प्रार्थना करें।
जय देवि जगन्मातर्जगदानन्दकारिणि । 
प्रसीद मम कल्याणि महाषष्ठि नमोऽस्तु ते ॥
रूपं देहि यशो देहि भगं भगवति देहि मे । 
पुत्रान् देहि धनं देहि सर्वान्कामांश्च देहि मे ॥
।।रक्षामन्त्र ।।
त्रैलोक्ये यानि भूतानि स्थावराणि चराणि च । 
ब्रह्म विष्णु शिवैः सार्धं रक्षां  कुर्वन्तु तानि मे ॥
भूलकर भी दीपक या मोमबत्ती न बुझायें । जन्मदिवस के समय बालक , युवक या प्रौढ व्यक्ति रुग्ण हो तो अपमृत्युनाशहेतु मृत्युंजयमन्त्र जप करे हवन में विशेष आहुति देनी चाहिये ।

                      आचार्य हरीश चंद्र लखेड़ा
                            सनातन संस्कृति
                            जय बद्री विशाल
                         मो 9004013983

🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂

English translation

Cremation

 Nowadays the trend of celebrating birthday is seen everywhere.  In theology, it is called Vardhapan Samaska, Abduraptikam, Varsha Vriddhikarma, Ayushyavriddhikarma.  Nowadays, it is celebrated as Anniversary, Anniversary, Birthday, Birthday.

 When to celebrate -

 Nowadays, birthday is being celebrated often with English date.  The scripture and religion are not agreed. It has been said in theology. Celebrate the birthday on the day when the date of birth is the birth anniversary.  Method of celebrating birth day, after bathing in soft water in the morning on the first day of birth, wearing clean new clothes and worshiping your kuldevata, presiding deity, other goddess, deity and cow goddess - worship and pray to them.  Salute the elders and seek their blessings.  Taking a resolution in Vardhapan Rites, Shri Ganapati Gauri Grahapujan Pitru Pujan Shashtika Devi and Ashtiranjeevi Bali, Maharishi Ved Vyas, Bhaktashiromani Hanuman ji, Shri Ram Bhakta Vibhishan, Parashuramaji, Kripacharya, Ashwatthama and Markandeya Rishika Smriti-Pujan, especially with respect to them;  , Pray for age, healing, form, modesty, virtue and permanent Shree.  Salute, worship, greet them.  Worship your birth - constellation, birth date, Pitru Sun - Agnidevata, Prajapati - Brahma, Guru, Brahmin - scholarship.  Burn the number of years spent in Mangaldeep Ghar and Devmandir.  Year - The year started by lighting a big lamp symbolizing growth, and seek blessings to be auspicious.


   Markandeyastuti.

 Offer white sesame mixed jaggery milk to Markandeji and praise the following

 Trigonometrical complex benign.

 Markandeya Naro Bhaktya Pujaet always tried.

 Ayushprada Mahabhaga Somvansh Samudbhava.

 Mahatapo Munishreshtha Markandeya Namoastu Te॥

 Markandeya Mahabhag Saptakalpantjeevan.

 Mayra Rogya Siddhartha Masmakan Varado Bhava.

 Long live the future and the future.

 Rupaan Financial

 Markandeya Namastu Saptakalpantjivan.

 Ayurarogyasiddhyartham Prasid Bhagavanmune.

 Chirajeevi viz.

 Kurushava Munishardul and mother Chirajeevinam

 .. Shashtidevi Pujanmantra.

 Offer yogurt rice to Shashtidevi and offer the following prayers.

 Jai Devi Jaganmatrajgadanandakarini.

 Prasid mam kalyani mahashthi namoastu te॥

 Rup dehi yisho dehi bhaga bhagwati in the body.

 Putra Dehani Dhanam Dehi Devi Sarvanakamansh Dehi

 Raksha Mantra

 Trilokye i.e. Bhoothani Sthavarani Charani Ch.

 Brahma Vishnu Shivaay: In Sardhan Rakshaman Kurvantu Tani

 Do not forget the lamp or candle even after forgetting.  If the child, young man or old person is sick at the time of birth day, then chanting the death knell for abortions should give special sacrifice in havan.

 


 Acharya Harish Chandra Lakheda

 Eternal culture

 Jai Badri Vishal

 Mo 9004013983

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

श्री शिवपंचाक्षर स्त्रोत्रं

                 ।।  श्रीशिवपञ्चाक्षरस्तोत्रम् ।।

नागेन्द्र हाराय त्रिलोचनाय 
भस्माङ्गरागाय माहेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय 
तस्मै नकाराय नमः शिवाय ।।
                              मन्दाकिनी सालिल चन्दन चर्चिताय 
                              नन्दीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय।
                              मन्दार पुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय
                              तस्मै  मकाराय नमः शिवाय ||२ ||
शिवाय गौरी वदनाब्ज वृन्द 
सूर्याय दक्षाध्वर नाशकाय ।
श्रीनील काठाय वृषध्वजाय
तस्मै शिकाराय नमः शिवाय ।। ३ ।। 
                                 वसिष्ठ कुम्भोद्भव गौतमार्य
                                 मुनीन्द्र देवा चितशेखराय ।
                                 चन्द्रार्क वैश्वानर लोचनाय 
                                 तस्मै वकाराय नमःशिवाय ।। ४।।
 यक्षस्वरूपाय जटाधराय
 पिनाकहस्ताय सनातनाय।
 दिव्याय देवाय दिगम्बराय 
 तस्मै यकाराय नम:शिवाय ।। ५।।

          पंचाक्षर मिदं पुण्य य: पठेच्छिवसंनिधौ। 
          शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते ॥ 

इति श्रीमच्छङ्कराचार्यविरचितं शिवपञ्चाक्षरस्तोत्रं सम्पूर्णम् 

बुधवार, 1 जुलाई 2020

बद्रीनाथ जी का इतिहास

बद्रीनाथ मन्दिर भगवान विष्णु जी का पवित्र मंदिर है।बद्रीनाथ में जो प्रतिमा है़ वह विष्णु के एक रूप बद्रीनारायण की है।बद्रीनाथ अथवा बद्रीनारायण मन्दिर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित एक हिन्दू मन्दिर है। यह हिंदू देवता विष्णु को समर्पित मंदिर है और यह स्थान सनातन धर्म में वर्णित सर्वाधिक पवित्र स्थानों चार धामों में से एक यह एक प्राचीन मंदिर है जिसका निर्माण ७वीं-९वीं सदी में होने के प्रमाण मिलते हैं। मन्दिर के नाम पर ही इसके आस पास बसे नगर को भी बद्रीनाथ ही कहा जाता है। जाड़ों की ऋतु में हिमालयी क्षेत्र की रूक्ष मौसमी दशाओं के कारण मन्दिर वर्ष के छह महीने बन्द व अप्रैल के अंत से लेकर नवम्बर की शुरुआत तक की सीमित अवधि के लिए ही खुला रहता है। यह भारत के कुछ सबसे व्यस्त तीर्थस्थानों में से एक है।बद्रीनाथ मन्दिर में हिंदू धर्म के देवता विष्णु के एक रूप "बद्रीनारायण" की पूजा होती है। जिसके बारे में मान्यता है कि इसे आदि शंकराचार्य ने ८वीं शताब्दी में समीपस्थ नारद कुण्ड से निकालकर स्थापित किया था। इस मूर्ति को कई हिंदुओं द्वारा विष्णु के आठ स्वयं व्यक्त क्षेत्रों (स्वयं प्रकट हुई प्रतिमाओं) में से एक माना जाता है। 

विष्णु पुराण, महाभारत तथा स्कन्द पुराण जैसे अनेक प्राचीन ग्रन्थों के अनुसार इस मन्दिर को बद्री-विशाल के नाम से पुकारते हैं और विष्णु को ही समर्पित निकटस्थ चार अन्य मन्दिरों – योगध्यान-बद्री, भविष्य-बद्री, वृद्ध-बद्री और आदि बद्री के साथ जोड़कर पूरे समूह को "पंच-बद्री" के रूप में जाना जाता है।।

हिमालय में स्थित बद्रीनाथ क्षेत्र भिन्न-भिन्न कालों में अलग नामों से प्रचलित रहा है। स्कन्दपुराण में बद्री क्षेत्र को "मुक्तिप्रदा" के नाम से उल्लेखित किया गया है। जिससे स्पष्ट हो जाता है कि सत युग में यही इस क्षेत्र का नाम था। त्रेता युग में भगवान नारायण के इस क्षेत्र को "योग सिद्ध", और फिर द्वापर युग में भगवान के प्रत्यक्ष दर्शन के कारण इसे "मणिभद्र आश्रम" या "विशाला तीर्थ" कहा गया है।कलियुग में इस धाम को "बद्रिकाश्रम" अथवा "बद्रीनाथ" के नाम से जाना जाता है। इस स्थान का यह नाम बद्री (बेर) के वृक्षों के कारण पड़ा था। इस स्थान पर पहले बद्री के घने वन पाए जाते थे, हालाँकि अब उनका कोई निशान तक नहीं बचा है।

बद्रीनाथ नाम की उत्पत्ति पर एक कथा भी प्रचलित है, जो इस प्रकार है - मुनि नारद एक बार भगवान् विष्णु के दर्शन हेतु क्षीरसागर पधारे, जहाँ उन्होंने माता लक्ष्मी को उनके पैर दबाते देखा। चकित नारद ने जब भगवान से इसके बारे में पूछा, तो अपराधबोध से ग्रसित भगवन विष्णु तपस्या करने के लिए हिमालय को चल दिए। जब भगवान विष्णु योगध्यान मुद्रा में तपस्या में लीन थे तो बहुत अधिक हिमपात होने लगा। भगवान विष्णु हिम में पूरी तरह डूब चुके थे। उनकी इस दशा को देख कर माता लक्ष्मी का हृदय द्रवित हो उठा और उन्होंने स्वयं भगवान विष्णु के समीप खड़े हो कर एक बद्री के वृक्ष का रूप ले लिया और समस्त हिम को अपने ऊपर सहने लगीं।माता लक्ष्मीजी भगवान विष्णु को धूप, वर्षा और हिम से बचाने की कठोर तपस्या में जुट गयीं। कई वर्षों बाद जब भगवान विष्णु ने अपना तप पूर्ण किया तो देखा कि लक्ष्मीजी हिम से ढकी पड़ी हैं। तो उन्होंने माता लक्ष्मी के तप को देख कर कहा कि "हे देवी! तुमने भी मेरे ही बराबर तप किया है सो आज से इस धाम पर मुझे तुम्हारे ही साथ पूजा जायेगा और क्योंकि तुमने मेरी रक्षा बद्री वृक्ष के रूप में की है सो आज से मुझे बद्री के नाथ-बद्रीनाथ के नाम से जाना जायेगा।


पौराणिक कथा


पौराणिक लोक कथाओं के अनुसार, बद्रीनाथ तथा इसके आस-पास का पूरा क्षेत्र किसी समय शिव भूमि (केदारखण्ड) के रूप में अवस्थित था। जब गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई, तो यह बारह धाराओं में बँट गई,।तथा इस स्थान पर से होकर बहने वाली धारा अलकनन्दा के नाम से विख्यात हुई। मान्यतानुसार भगवान विष्णु जब अपने ध्यानयोग हेतु उचित स्थान खोज रहे थे, तब उन्हें अलकनन्दा के समीप यह स्थान बहुत भा गया। नीलकण्ठ पर्वत के समीप भगवान विष्णु ने बाल रूप में अवतार लिया, और क्रंदन करने लगे। उनका रूदन सुन कर माता पार्वती का हृदय द्रवित हो उठा, और उन्होंने बालक के समीप उपस्थित होकर उसे मनाने का प्रयास किया, और बालक ने उनसे ध्यानयोग करने हेतु वह स्थान मांग लिया। यही पवित्र स्थान वर्तमान में बद्रीविशाल के नाम से सर्वविदित है।


विष्णु पुराण में इस क्षेत्र से संबंधित एक अन्य कथा है, जिसके अनुसार धर्म के दो पुत्र हुए- नर तथा नारायण, जिन्होंने धर्म के विस्तार हेतु कई वर्षों तक इस स्थान पर तपस्या की थी। अपना आश्रम स्थापित करने के लिए एक आदर्श स्थान की तलाश में वे वृद्ध बद्री, योग बद्री, ध्यान बद्री और भविष्य बद्री नामक चार स्थानों में घूमे। अंततः उन्हें अलकनंदा नदी के पीछे एक गर्म और एक ठंडा पानी का चस्मा मिला, जिसके पास के क्षेत्र को उन्होंने बद्री विशाल नाम दिया।यह भी माना जाता है कि व्यास जी ने महाभारत इसी जगह पर लिखी थी। और नर-नारायण ने ही  अगले जन्म में क्रमशः अर्जुन तथा कृष्ण के रूप में जन्म लिया था।महाभारतकालीन एक अन्य मान्यता यह भी है कि इसी स्थान पर पाण्डवों ने अपने पितरों का पिंडदान किया था। इसी कारण से बद्रीनाथ के ब्रम्हाकपाल क्षेत्र में आज भी तीर्थयात्री अपने पितरों की आत्मा शांति के लिए पिंडदान करते हैं।

 स्कन्द पुराण में इस मन्दिर का वर्णन करते हुए लिखा गया है।

  बहुनि सन्ति तीर्थानी दिव्य भूमि रसातले। 

  बद्री सदृश्य तीर्थं न भूतो न भविष्यतिः॥


अर्थात स्वर्ग, पृथ्वी तथा नर्क तीनों ही जगह अनेकों तीर्थ स्थान हैं, परन्तु बद्रीनाथ जैसा कोई तीर्थ न कभी था, और न ही कभी होगा।मन्दिर के आसपास के क्षेत्र को पद्म पुराण में आध्यात्मिक निधियों से परिपूर्ण कहा गया है। भागवत पुराण के अनुसार बद्रिकाश्रम में भगवान विष्णु सभी जीवित के उद्धार हेतु नर तथा नारायण के रूप में अनंत काल से तपस्या में लीन हैं।


गर्भगृह में भगवान बद्रीनारायण की  शालीग्राम से निर्मित मूर्ति है। मूर्ति में भगवान के चार हाथ हैं - दो हाथ ऊपर उठे हुए हैं: एक में शंख, और दूसरे में चक्र है, जबकि अन्य दो हाथ योगमुद्रा (पद्मासन की मुद्रा) में भगवान की गोद में उपस्थित है। गर्भगृह में धन के देवता कुबेर, देवर्षि नारद, उद्धव, नर और नारायण की मूर्तियां हैं। 

बद्रीनाथ मन्दिर भगवान विष्णु को समर्पित पांच संबंधित मन्दिरों में से एक है, जिन्हें पंच बद्री के रूप में एक साथ पूजा जाता है।ये पांच मन्दिर हैं - बद्रीनाथ में स्थित बद्री-विशाल (बद्रीनाथ मन्दिर), पांडुकेश्वर में स्थित योगध्यान-बद्री, ज्योतिर्मठ से १७ किमी (१०.६ मील) दूर सुबेन में स्थित भविष्य-बद्री, ज्योतिर्मठ से ७ किमी (४.३ मील) दूर अणिमठ में स्थित वृद्ध-बद्री और कर्णप्रयाग से १७ किमी (१०.६ मील) दूर रानीखेत रोड पर स्थित आदि बद्री। इन पांच मन्दिरों के साथ जब दो अन्य मन्दिरों को भी जोड़ा जाता है, तो इन सात मन्दिरों को संयुक्त रूप से सप्त-बद्री कहा जाता है। सप्त बद्री में इन पांच मन्दिरों के अतिरिक्त कल्पेश्वर के निकट स्थित ध्यान-बद्री तथा ज्योतिर्मठ-तपोवन के समीप स्थित अर्ध-बद्री भी शामिल हैं। ज्योतिर्मठ के नृसिंह बद्री को भी कभी कभी पंच-बद्री (योगध्यान बद्री के स्थान पर) या सप्त-बद्री (अर्ध बद्री के स्थान पर) में स्थान दिया जाता है। उत्तराखण्ड में पंच बद्री, पंच केदार तथा पंच प्रयाग पौराणिक दृष्टि से तथा हिन्दू धर्म की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं।बद्रीनाथ भारत के सबसे लोकप्रिय तथा पवित्र मन्दिर माने जाने वाले चार धामों में से एक है।


यद्यपि विचारधारा के आधार पर हिंदू धर्म मुख्यतः दो संप्रदायों, अर्थात् शैवों (भगवान शिव के उपासक) और वैष्णवों (भगवान विष्णु के उपासक), में विभाजित हैं, परन्तु फिर भी चार धाम तीर्थयात्रा में दोनों ही सम्प्रदायों के लोग खुलकर भाग लेते हैं।चार धाम की तर्ज पर ही उत्तराखण्ड में भी चार प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं, जिन्हें संयुक्त रूप से छोटा चार धाम कहा जाता है: बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री- ये सभी हिमालय की तलहटी में स्थित हैं।

बद्रीनाथ में तथा इसके समीप अन्य भी कई दर्शनीय स्थल हैं। इनमें "ब्रह्म कपाल" (धार्मिक अनुष्ठानों के लिए प्रयोग होने वाला एक समतल चबूतरा), "शेषनेत्र" (शेषनाग की कथित छाप वाला एक शिलाखंड), "चरणपादुका": (भगवान विष्णु के पैरों के निशान), "माता मूर्ति मन्दिर" (बद्रीनाथ भगवान की माता को समर्पित एक मन्दिर), "वेद व्यास गुफा" या "गणेश गुफा" (जहाँ वेदों और उपनिषदों का लेखन कार्य हुआ था) तथा पौराणिक कथाओं में उल्लिखित एक "साँपों का जोड़ा" शामिल है।बद्रीनाथ से ९ किलोमीटर की दूरी पर वसु धारा नामक झरना पड़ता है, जहाँ अष्ट-वसुओं ने तपस्या की थी। मान्यता है कि इस झरने की बूंदे पापी व्यक्तियों के ऊपर नहीं गिरती हैं। इसके अतितिक्त निकट ही स्थित सतोपंथ (स्वर्गारोहिणी) नमक स्थान के बारे में कहा जाता है कि यहीं से राजा युधिष्ठिर ने सदेह स्वर्ग को प्रस्थान किया था।

 बद्रीनाथ उत्तर भारत में स्थित है, परन्तु  मन्दिर के रावल  मुख्य पुजारी परंपरागत रूप से दक्षिण भारतीय राज्य केरल से चुने गए नंबुदरी ब्राह्मण ही होते हैं।माना जाता है कि यह परंपरा आदि शंकराचार्य द्वारा शुरू की गई थी, जो दक्षिण भारतीय दार्शनिक थे।  पास राव के लिए कई आवश्यक अहर्ताएं होती हैं: वह ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने वाला होना चाहिए, उसके पास संस्कृत में आचार्य की डिग्री होनी चाहिए, वह मंत्रोच्चारण और पवित्र ग्रंथों को पढ़ने आदि में प्रवीण होना चाहिए, और साथ ही, वह हिंदू धर्म के वैष्णव पंथ से भी होना चाहिए।


जय बद्री विशाल

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

                    English translation

 History of Badrinath


 Badrinath temple is the holy temple of Lord Vishnu. The idol in Badrinath is of Badrinarayan, a form of Vishnu. Badrinath or Badrinarayan Temple is a Hindu temple situated on the banks of the Alaknanda River in Chamoli district of the Indian state of Uttarakhand.  It is a temple dedicated to the Hindu deity Vishnu and this place is one of the most sacred places mentioned in Sanatan Dharma, Char Dham.  In the name of the temple, the city around it is also called Badrinath.  Due to the harsh seasonal conditions of the Himalayan region during the winter season, the temple remains closed for a limited period of six months of the year and from the end of April to the beginning of November.  It is one of the busiest pilgrimage centers in India. The Badrinath temple worships "Badrinarayan", a form of Hindu god Vishnu.  It is believed that Adi Shankaracharya established it in the 8th century by removing it from the nearest Narada Kund.  This idol is considered by many Hindus to be one of the eight self-expressed regions (self-manifested statues) of Vishnu.

 According to many ancient texts like Vishnu Purana, Mahabharata and Skanda Purana, this temple is called Badri-Vishal and along with four other nearby temples dedicated to Vishnu - Yogadhyan-Badri, Bhavishya-Badri, Vriddha-Badri and Adi Badri.  The whole group is known as "Panch-Badri".

 4

 The Badrinath region located in the Himalayas has been popular with different names in different periods.  In the Skandpuran, the Badri region is referred to as "Muktiprada".  Which makes it clear that this was the name of this region in the Sat era.  In the Treta Yuga this area of ​​Lord Narayana is called "Yoga Siddha", and then in the Dwapar Yuga it is called "Manibhadra Ashram" or "Visala Tirth" due to the direct vision of God. In Kali Yuga this Dham is called "Badrikashrama" or "Badrinath.  Is known as "  This place got its name from the Badri (plum) trees.  Earlier, dense forests of Badri were found at this place, although now there is no trace of them.

 There is also a legend on the origin of the name Badrinath, which is as follows - Muni Narada once visited Kshirsagar to see Lord Vishnu, where he saw Mata Lakshmi pressing her feet.  Astonished Narada asked God about it, then Lord Vishnu, suffering from guilt, went to the Himalayas to do penance.  When Lord Vishnu was absorbed in austerities in Yogadhyana posture, there was a lot of snowfall.  Lord Vishnu was completely immersed in snow.  Seeing this condition of her, Mother Lakshmi's heart was moved and she took the form of a badri tree standing near Lord Vishnu herself and began to bear all the snow on her.  Got into austerity to save from.  Many years later, when Lord Vishnu completed his penance, he saw that Lakshmiji was covered with snow.  Seeing the tenacity of Goddess Lakshmi, she said, "Oh Goddess! You too have meditated like me, so from today on this temple, I will be worshiped with you and because you have protected me in the form of a Badri tree.  I will be known as Badri's Nath-Badrinath.


 mythology


 According to mythological folklore, Badrinath and the entire area around it were once located as Shiva Bhumi (Kedarkhand).  When the river Ganges descended on the earth, it was divided into twelve streams, and the stream flowing through this place became known as Alaknanda.  It is believed that when Lord Vishnu was looking for a suitable place for his meditation, he found this place very close to Alaknanda.  Lord Vishnu incarnated in the form of Baal near Neelkanth mountain, and began to cry.  Hearing his cry, Mother Parvati's heart was moved, and she tried to persuade him by appearing near the child, and the child asked for that place to meditate with him.  This holy place is presently known as Badrivishal.


 There is another legend related to this region in the Vishnu Purana, according to which Dharma had two sons - Nar and Narayan, who had done penance at this place for many years for the expansion of religion.  In search of an ideal place to set up his ashram, he visited four places namely Vriddh Badri, Yog Badri, Dhyan Badri and Bhavishya Badri.  Finally he found a hot and a cold water chasm behind the Alaknanda river, the area near which he named Badri Vishal. It is also believed that Vyas ji wrote Mahabharata at this place.  And Nara-Narayana was born as Arjuna and Krishna respectively in the next life. Another belief in Mahabharata is that the Pandavas offered their ancestors at this place.  For this reason, even today, pilgrims in the Brahmakpal area of ​​Badrinath offer pindadan for the soul peace of their ancestors.

 Skanda Purana has been written describing this temple.

 The multi-sided pilgrimage trails the divine land.

 Badri-like pilgrimage neither ghost nor future


 That is, heaven, earth and hell are many places of pilgrimage, but no pilgrimage like Badrinath was ever, nor ever will be. The area around the temple is said to be full of spiritual funds in Padma Purana.  According to the Bhagavata Purana, Lord Vishnu is engaged in penance since eternity in the form of male and Narayan for the salvation of all the living in Badrikashrama.


 The sanctum has a statue of Lord Badrinarayan built from Shaligram.  The idol has four hands of God - two hands are uplifted: one has a conch, and the other has a chakra, while the other two hands are present in the lap of the god in Yogamudra (posture of Padmasana).  The sanctum houses the idols of Kubera, the god of wealth, Devarshi Narada, Uddhav, Nara and Narayana.

 Badrinath Temple is one of the five related temples dedicated to Lord Vishnu, which are worshiped together as Panch Badri. These are five temples - Badri-Vishal (Badrinath Temple) located in Badrinath, Yogadhyan-Badri, Jyotirmath located in Pandukeshwar.  Bhavishya-Badri, located in Suben, 14 km (10.4 mi) away from Jyotirmath, 7 km (4.3 mi) from Jyotirmath, Vriddh-Badri in Animath and 14 km (10.4 mi) from Karnaprayag, on Ranikhet Road  Adi Badri.  When two other temples are also combined with these five temples, these seven temples are jointly called Sapta-Badri.  Apart from these five temples in Sapta Badri, Dhyan-Badri near Kalpeshwar and Ardha-Badri near Jyotirmath-Tapovan are also included.  Narsingh Badri of Jyotirmath is also sometimes ranked in Panch-Badri (in place of Yogadhyana Badri) or Sapta-Badri (in place of Ardha Badri).  Panch Badri, Panch Kedar and Panch Prayag are considered to be very important in Uttarakhand from the mythological point of view and from the Hindu point of view. Badrinath is one of the most popular and sacred shrines of India.


 Though Hinduism is mainly divided into two sects, namely Shaivas (worshipers of Lord Shiva) and Vaishnavas (worshipers of Lord Vishnu), on the basis of ideology, people of both sects openly participate in Char Dham pilgrimage.  Along the lines of Dham, Uttarakhand also has four famous pilgrimage sites, jointly called Chota Char Dham: Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamunotri - all of them located in the foothills of the Himalayas.


 There are many other places of interest in and near Badrinath.  These include the "Brahma Kapala" (a flat platform used for religious ceremonies), "Sheshnetra" (a boulder with the alleged imprint of Sheshnag), "Charanapaduka": (footprints of Lord Vishnu), "Mata Murti Mandir" (  Badrinath, a temple dedicated to the Mother of God), "Ved Vyas Cave" or "Ganesh Cave" (where the Vedas and Upanishads were written) and a "pair of snakes" mentioned in the mythology. 4 kilometers from Badrinath  At a distance, there is a waterfall called Vasu Dhara, where the Asht-Vasus did penance.  It is believed that the drops of this spring do not fall on sinful persons.  Apart from this, it is said about the nearby Satopanth (Swargahori) salt place that it was from here that King Yudhishthira always departed to heaven.

 Badrinath is located in North India, but the Rawal chief priest of the temple is traditionally a Nambudari Brahmin chosen from the South Indian state of Kerala. The tradition is believed to have been started by Adi Shankaracharya, a South Indian philosopher.  Paas Rao has many essential qualifications: he must be a practitioner of Brahmacharya fast, must have a degree of Acharya in Sanskrit, must be proficient in chanting and reading sacred texts, etc., and also, he is a Hindu religion.  K should also be from Vaishnavism.


 Jai Badri Vishal

मंगलवार, 30 जून 2020

संकटनाशन गणेशस्तोत्रम्

प्रातः नित्य स्नान के बाद संकटनाशन गणपति स्त्रोत्र का पाठ करने से सारे विघ्नों का हरण हो जाता है।        

    ॥ संकटनाशन गणेशस्तोत्रम् ॥ 


       ।। श्री गणेशाय नमः।।

          ।। नारद उवाच ।।

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम् । 

भक्ता वासं स्मरेन्नित्यमायुः कामार्थसिद्धये ॥१ 

प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम् । 

तृतीयं कृष्णपिङ्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम् ॥२ ॥

लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च ।

सप्तमं विघ्नराजं च धूम्रवर्णं तथाष्टमम् ॥३

नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम् । 

एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम् ॥४ ॥

द्वादशैतानि नामानि त्रिसन्ध्यं यः पठेन्नरः ।

न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं परम् ॥५ ॥

विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।

पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम् ॥६ ॥             

जपेद्गणपतिस्तोत्रं षड्भिमासैः फलं लभेत् ।

संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशयः ॥७ ॥

अष्टाभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा यः समर्पयेत् ।

तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ॥८ ॥ ॥ 


।।इति श्री नारदपुराणे संकटनाशनं नाम गणेशस्तोत्रं                      सम्पूर्णम् ॥

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
        आचार्य हरीश चंद्र लखेड़ा
              मुम्बई


रविवार, 28 जून 2020

सप्तचिरंजीवी

जब किसी बालक का जन्म दिवस आता है,उसमे जन्म दिनपुजन का विशेष महत्त्व है।जिसमे मार्कण्डेय जी के साथ मे सप्तचिरंजीवी का पूजन किया जाता है जिससे बालक आरोग्यवान होकर दीर्घजीवी हो।और उन्नति को प्राप्त करे।

अश्वत्थामा बलिप्सो हनुमांश्च विभीषणः ।
 कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरंजीविनः ।। 

सप्तैतान् संस्मरेन्नित्यं मार्कण्डेयमथाष्टमम् । 
जीवेद्वर्षशतं सोपि सर्वव्याधिविवर्जित ।।

 ' अश्वत्थामा , बलि , व्यास , हनुमान , विभीषण , कृपाचार्य और भगवान परशुराम ये सात महामानव चिरंजीवी हैं ।  इन सात महामानवों और आठवे ऋषि मार्कण्डेय का नित्य स्मरण किया जाता है। तो शरीर के सारे रोग समाप्त हो जाते है और 100 वर्ष की आयु प्राप्त होती है । आइये जानते है इन सात महामानवों के बारे में जिनके बारे में माना जाता है की वो पृथ्वी पर आज भी जीवित है । योग में जिन अष्ट सिद्धियों की बात कही गई है वे सारी शक्तियाँ इनमें विद्यमान है । यह सब किसी न किसी वचन , नियम या शाप से बंधे हुए हैं और यह सभी दिव्य शक्तियों से संपन्न है । 
1. परशुराम 
भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं परशुराम । परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका थीं । माता रेणुका ने पाँच पुत्रों को जन्म दिया , जिनके नाम क्रमशः वसुमान , वसुषेण , वसु , विश्वावसु तथा राम रखे गए । राम ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था । शिवजी तपस्या से प्रसन्न हुए और राम को अपना फरसा ( एक हथियार ) दिया था । इसी वजह से राम परशुराम कहलाने लगे । इनका जन्म हिन्दी पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हुआ था । इसलिए वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है । भगवान पराशुराम राम के पूर्व हुए थे , लेकिन वे चिरंजीवी होने के कारण राम के काल में भी थे । परशुराम ने 21 बार पृथ्वी से समस्त क्षत्रिय राजाओं का अंत किया था ।
 2. बलि 
 राजा बलि के दान के चर्चे दूर - दूर तक थे । देवताओं पर चढ़ाई करने राजा बलि ने इंद्रलोक पर अधिकार कर लिया था । बलि सतयुग में भगवान वामन अवतार के समय हुए थे । राजा बलि के घमंड को चूर करने के लिए भगवान ने ब्राह्मण का भेष धारण कर राजा बलि से तीन पग धरती दान में माँगी थी । राजा बलि ने कहा कि जहाँ आपकी इच्छा हो तीन पैर रख दो । तब भगवान ने अपना विराट रूप धारण कर दो पगों में तीनों लोक नाप दिए और तीसरा पग बलि के सर पर रखकर उसे पाताल लोक भेज दिया । शास्त्रों के अनुसार राजा बलि भक्त प्रहलाद के वंशज हैं । राजा बलि से श्रीहरि अतिप्रसन्न थे । इसी वजह से श्री विष्णु राजा बलि के द्वारपाल भी बन गए थे ।
 3. हनुमान
अंजनी पुत्र हनुमान को भी अजर अमर रहने का वरदान मिला हुआ है । यह राम के काल में राम भगवान के परम भक्त रहे हैं । हजारों वर्षों बाद वे महाभारत काल में भी नजर आते हैं । महाभारत में प्रसंग हैं कि भीम उनकी पूँछ को मार्ग से हटाने के लिए कहते हैं तो हनुमानजी कहते हैं कि तुम ही हटा लो , लेकिन भीम अपनी पूरी ताकत लगाकर भी उनकी पूँछ नहीं हटा पाता है । सीता ने हनुमान को लंका की अशोक वाटिका में राम का संदेश सुनने के बाद आशीर्वाद दिया था कि वे अजर - अमर रहेंगे । 
4. विभिषण 
 राक्षस राज रावण के छोटे भाई हैं विभीषण । विभीषण श्रीराम के अनन्य भक्त हैं । जब रावण ने माता सीता हरण किया था , तब विभीषण ने रावण को श्रीराम से शत्रुता न करने के लिए बहुत समझाया था । इस बात पर रावण ने विभीषण को लंका से निकाल दिया था । विभीषण श्रीराम की सेवा में चले गए और रावण के अधर्म को मिटाने में धर्म का साथ दिया । 
5. ऋषि व्यास 
ऋषि व्यास जिन्हे की वेद व्यास के नाम भी जाना जाता है ने ही चारों वेद ( ऋग्वेद , अथर्ववेद , सामवेद और यजुर्वेद ) , सभी 18 पुराणों , महाभारत और श्रीमद्भागवत् गीता की रचना की थी । वेद व्यास , ऋषि पाराशर और सत्यवती के पुत्र थे । इनका जन्म यमुना नदी के एक द्वीप पर हुआ था और इनका रंग सांवला था । इसी कारण ये कृष्ण द्वैपायन कहलाए । इनकी माता ने बाद में शान्तनु से विवाह किया , जिनसे उनके दो पुत्र हुए , जिनमें बड़ा चित्रांगद युद्ध में मारा गया और छोटा विचित्रवीर्य संतानहीन मर गया । कृष्ण द्वैपायन ने धार्मिक तथा वैराग्य का जीवन पसंद किया , किन्तु माता के आग्रह पर इन्होंने विचित्रवीर्य की दोनों सन्तानहीन रानियों द्वारा नियोग के नियम से दो पुत्र उत्पन्न किए जो धृतराष्ट्र तथा पाण्डु कहलाए , इनमें तीसरे विदुर भी थे । 
6. अश्वत्थामा 
 अश्वथामा गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र हैं । ग्रंथों में भगवान शंकर के अनेक अवतारों का वर्णन भी मिलता है । उनमें से एक अवतार ऐसा भी है , जो आज भी पृथ्वी पर अपनी मुक्ति के लिए भटक रहा है । ये अवतार हैं गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का । द्वापरयुग में जब कौरव व पांडवों में युद्ध हुआ था , तब अश्वत्थामा ने कौरवों का साथ दिया था । धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने ही ब्रह्मास्त्र चलाने के कारण अश्वत्थामा को चिरकाल तक पृथ्वी पर भटकते रहने का श्राप दिया था । अश्वथाम के संबंध में प्रचलित मान्यता ... मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में एक किला है । इस किले में भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है । अश्वत्थामा प्रतिदिन इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने आता हैं । 
7. कृपाचार्य
 कृपाचार्य अश्वथामा के मामा और कौरवों के कुलगुरु थे । शिकार खेलते हुए शांतनु को दो शिशु प्राप्त हुए । उन दोनों का नाम कृपी और कृप रखकर शांतनु ने उनका लालन पालन किया । महाभारत युद्ध में कृपाचार्य कौरवों की ओर से सक्रिय थे । कृप और कृपि का जन्म महर्षि गौतम के पुत्र शरद्वान के वीर्य के सरकंडे पर गिरने के कारण हुआ था । 
ऋषि मार्कण्डेय 
 भगवान शिव के परम भक्त थे ऋषि मार्कण्डेय । इन्होंने शिवजी को तप कर प्रसन्न किया और महामृत्युंजय मंत्र को सिद्धि किया । महामृत्युंजय मंत्र का जाप मौत को दूर भगाने लिए किया जाता है । चुकि ऋषि मार्कण्डेय ने इस मन्त्र को सिद्ध किया था इसलिए इन सातो के साथ साथ ऋषि मार्कण्डेय के नित्य स्मरण के लिए भी कहा जाता है ।

      आचार्य हरीश चंद्र लखेड़ा
                 मुम्बई
           जय बद्री विशाल
       मो●न● 9004013983
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
                       English translation
               
Saptachinjeevi

When the birth day of a child comes, there is a special significance of the birth day in which Saptachhiranjeevi is worshiped along with Markandeya ji so that the child can become healthy and have a long life.  In jaggery 


 Ashwatthama Balipso Hanumansh Vibhishana:.

 Please: Parashuramashta Saptaite Chiranjeevin.


 Saptaitaan Sasmarennityam Markandeyamathastham.

 Jeevadvarshatam sopi sarvavyadhi vivarjit.


 'Ashwatthama, Bali, Vyas, Hanuman, Vibhishana, Kripacharya and Lord Parashurama are the seven great human beings Chiranjeevi.  These seven great sages and the eighth sage Markandeya are regularly remembered.  So all the diseases of the body are eliminated and one attains the age of 100 years.  Let us know about these seven great men, who are believed to be alive on earth today.  All the powers which have been said in yoga are present in them.  All this is bound by some word, rule or curse and it is endowed with all divine powers.

 1. Parashuram

 Parashurama is the sixth avatar of Lord Vishnu.  Parashurama's father was Rishi Jamadagni and mother Renuka.  Mata Renuka gave birth to five sons, who were named Vasuman, Vasusena, Vasu, Vishvavasu and Rama respectively.  Rama meditated hard to please Shiva.  Shiva was pleased with penance and gave Rama his fursa (a weapon).  For this reason, Rama started being called Parashurama.  He was born on Tritiya of Shukla Paksha of Vaishakh month according to Hindi Panchang.  Therefore, the Tritiya which falls on the Shukla Paksha of Vaishakh month is called Akshaya Tritiya.  Lord Parashurama was preceded by Rama, but he was also in Rama's time due to being a Chiranjeevi.  Parashurama killed all the Kshatriya kings from the earth 21 times.

 2. Sacrifice

 The donations of King Bali were discussed far and wide.  King Bali had captured Indraloka to climb the gods.  The sacrifice took place during the incarnation of Lord Vamana in Satyuga.  In order to break the pride of Raja Bali, God took the disguise of Brahmin and asked for three feet of land from King Bali.  King Bali said, put three legs where you want.  Then God took his giant form and measured the three loks in two steps and put the third step on the head of the sacrifice and sent it to Hades.  According to the scriptures, King Bali is a descendant of the devotee Prahlada.  Srihari was very happy with King Bali.  For this reason, Shri Vishnu also became the gatekeeper of King Bali.

 3. Hanuman

 Anjani's son Hanuman also has the blessing of being immortal.  Ram has been an ardent devotee of God during the era of Rama.  Thousands of years later, they also appear in the Mahabharata period.  There is an incident in Mahabharata that when Bhima asks to remove his tail from the path, Hanumanji says that you remove it, but Bhima does not remove his tail even after putting all his strength.  Sita blessed Hanuman after hearing Rama's message in Ashoka Vatika in Lanka that he would remain ajar - immortal.

 4. Differentiation

 Vibhishan is the younger brother of the demon Raj Ravana.  Vibhishan is an exclusive devotee of Shri Ram.  When Ravana had killed Mother Sita, Vibhishana had told Ravana a lot not to enmity with Rama.  On this matter, Ravana expelled Vibhishana from Lanka.  Vibhishan went to the service of Shri Ram and supported religion in eradicating Ravana's iniquity.

 5. Sage Vyas

 The sage Vyasa, also known as Veda Vyasa, composed the four Vedas (Rigveda, Atharvaveda, Samaveda and Yajurveda), all 18 Puranas, Mahabharata and Srimad Bhagavat Gita.  Ved Vyas was the son of sages Parashar and Satyavati.  He was born on an island in the river Yamuna and had a dark complexion.  That is why they are called Krishna Dvaipayana.  His mother later married Shantanu, who had two sons, among whom the elder Chitrangad was killed in battle and the younger Vichitravirya died childless.  Krishna Dvaipayan preferred a life of religious and asceticism, but at the insistence of his mother, he produced two sons who were called Dhritarashtra and Pandu, among them the third Vidur, by the rule of Niyoga by the two childless queens of Vichitravirya.

 6. Ashwatthama

 Ashwathama is the son of Guru Dronacharya.  Many incarnations of Lord Shankar are also found in the texts.  One of them is an avatar who is still wandering on earth for his salvation.  These incarnations are of Ashwatthama, son of Guru Dronacharya.  When there was war between the Kauravas and the Pandavas in Dwaparyuga, Ashwatthama sided with the Kauravas.  According to religious texts, Lord Krishna had cursed Ashwatthama for wandering on the earth for a long time due to running Brahmastra.  Popular belief in relation to Ashwatham ... is a fort in Burhanpur city of Madhya Pradesh.  This fort has an ancient temple of Lord Shiva.  Ashwatthama comes to this temple daily to worship Lord Shiva.

 7. Kripacharya

 Kripacharya was the maternal uncle of Ashwathama and the Vice-Chancellor of the Kauravas.  While playing hunting, Shantanu received two infants.  Shantanu followed them both by naming them Kripi and Kripa.  In the Mahabharata war, Kripacharya was active on behalf of the Kauravas.  Kripa and Kripi were born due to the semen falling on the reeds of Shardwan, the son of Maharishi Gautama.

 Sage markandeya

 The sage Markandeya was an ardent devotee of Lord Shiva.  He pleased Shiva and meditated and accomplished the Mahamrityunjaya mantra.  Mahamrityunjaya mantra is chanted to ward off death.  Since Rishi Markandeya had perfected this mantra, therefore, along with these seven, it is also said for the daily remembrance of sage Markandeya.


 Acharya Harish Chandra Lakheda

 Mumbai

 Jai Badri Vishal

 Mo- 9004013983


भूमि मकान प्राप्ति उपाय


किसी व्यक्तिको प्रयत्न करने पर भी निवासके लिये भूमि अथवा मकान न मिल रहा हो , उसे भगवान् वराहकी उपासना करनी चाहिये । भगवान् वराह की उपासना करने से , उनके मंत्र का जप करने से , उनकी स्तुति - प्रार्थना करनेसे अवश्य ही निवास के योग्य भूमि या मकान मिल जाता है । 
स्कन्दपुराण के वैष्णवखण्ड में आया है कि भूमि प्राप्त करनेके इच्छुक मनुष्य को सदा ही इस मन्त्रका जप करना चाहिये।

ॐ नमः श्रीवराहाय धरण्युद्धारणाय स्वाहा ।

 ध्यान - भगवान् वराहके अंगोंकी कान्ति शुद्ध स्फटिक गिरिके समान श्वेत है । खिले हुए लाल कमलदलोंके समान उनके सुन्दर नेत्र हैं । उनका मुख वराहके समान है ।पर स्वरूप सौम्य है । उनकी चार भुजाएँ हैं । उनके मस्तक पर किरीट शोभा पाता है और वक्षःस्थलपर श्रीवत्सका चिह्न है । उनके चार हाथोंमें चक्र , शङ्ख , अभय - मुद्रा और कमल सुशोभित है । उनकी बायीं जाँघपर सागराम्बरा पृथ्वीदेवी विराजमान हैं । भगवान् वराह लाल , पीले वस्त्र पहने तथा लाल रंगके ही आभूषणों से विभूषित हैं । श्रीकच्छप के पृष्ठके मध्य भागमें शेषनाग की मूर्ति है । उसके ऊपर सहस्रदल कमलवका आसन है और उसपर भगवान् वराह विराजमान हैं ।
 उपर्युक्त मन्त्रके सङ्कर्षण ऋषि , वाराह देवता , पंक्ति छन्द और  श्री बीज है।चार लाख जप करें और घी व मधुमिश्रित खीरका हवन करे ।
            आचार्य हरीश चंद्र लखेड़ा
                     वसई    मुम्बई
                जय श्री बद्री विशाल
                मो 9004013983

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
                     English translation

Land acquisition measures

 Even if a person tries, he is not getting land or house for residence, he should worship God Varaha.  By worshiping Lord Varaha, by chanting his mantra, praying to him, one definitely gets the land or house worthy of residence.

 It has come to the Vaishnavkhanda of Skandpurana that a person desirous of obtaining land should always chant this mantra.


 Om Namah Shrivarahaya Dharanyudharanaya Swaha.


 Meditation - The ear of Lord Varaga's organs is white like a pure crystal.  He has beautiful eyes like blooming red lotus flowers.  His face is like Varaha, but the form is gentle.  He has four arms.  Kirit on his head is adorned and there is Srivatsaka sign on the chest.  His four hands are adorned with chakra, shakha, abhaya-mudra and lotus.  On his left thigh is Sagarambra Prithvi Devi.  Lord Varaha is dressed in red, yellow clothes and decorated with red colored ornaments.  There is a statue of Sheshnag in the middle part of the back of the Srikachhap.  Above him is the Sahastral Kamalavaka posture and Lord Varaha is seated on it.

 The above mentioned mantras are Sage, Varaha Devta, Row Chand and Shree Beej. Chant four lakhs and perform Ghee and Madhumishrit Kheerka Havan.

 Acharya Harish Chandra Lakheda

 Vasai Mumbai

 Jai Shri Badri Vishal
    Mo 9004013983


 

शनिवार, 27 जून 2020

मेरी माँ

माँ आपकी बहुत याद आती है।शायद आप ठीक होंगी मेरा मन हमेशा आप पर रहता है।वो बचपन की यादें मुझे बहुत बेचैन कर देती है जब में सोचता हूँ।जब बचपन मे आप हमें नेक रास्ता दिखाने के लिए हमे डाँटना डण्डे से पीटा करती थी पर उस डण्डे में माँ का प्यार और गुरु रूप में माँ आपने बच्चे को नेक पथ पर चलने की राह दिखाती है।आप हर काम छोड़कर हमारा ध्यान रखती थी,स्वयं खाना छोड़कर हमें खाना खिलाकर सुला देती।सो जा बेटा सुबह स्कूल जाना है,सुबह जल्दी उठकर नाश्ता तैयार कर स्कूल के लिये भेजना।मेरे बेटे मन लगाकर पढ़ाई करना नटखट बचपन का जीवन क्या जाने पढ़ाई,

उस समय तो बस दोस्तो के साथ खेलना पढ़ाई से अच्छा लगता था।ज्यूँ बड़े हुये तो पढ़ाई का महत्त्व समझ आया शायद इसी पढ़ाई ने माँ से दूर कर दिया जीने की कला सीखने के लिए घर बाहर भेज दिया।जो आज समझ आया की माँ बाप इतना त्याग क्यों किया करते है।अपने बच्चों के लिए ।मेरे पास माँ दुर्गा जी की मूर्ति है।उनमे आपको देख कर मन को संतोष प्राप्त होता है ।इस वक्त कॅरोना महामारी ने अपना प्रकोप जगत में फैलाया है।जन्मनुष बहुत त्रस्त है।बस माँ दुर्गा से यही कामना करता हूँ।मेरी माँ ने हर कष्टो में मेरी रक्षा की ,आप जगत की माँ है आप इस संसार के सभी बच्चों की रक्षा करना ,यह जीवन आपके द्वारा मिला है।आप जगत की माँ है।मै आज भी आपके ही सहारे से इस जगत में भ्रमण करता हूं।कॅरोना नाम का दैत्य जगत के ऊपर मानव को ग्रसने पर लगा है।आपने न जाने कितने दैत्यों से इस संसार की और आपने बच्चो की रक्षा की है।आगे भी करते रहना।ये मेरी नित्य सुबह की प्रार्थना है।ये कहकर पुकारा करता हुँ।लोग आपने पराये से दूर हो गये है।फिर अपनो से मिला देना।।                    

                      मेरी माँ 

              आचार्य हरीश लखेड़ा
                       वसई
                      जय माँ
              मो 9004013983


-------------------------------------------------------------------
                   English translation

 Mother misses you so much. Maybe you will be fine. My heart is always on you. Those childhood memories make me very restless when I think. When in childhood you used to beat us with sticks to show us the right path.  But in that stick, mother's love and mother in the form of Guru, you show your child the path to walk on the noble path. You used to leave our work and take care of us, give up food and feed us food. So go son to school in the morning,  Wake up early in the morning and prepared breakfast and sent it to school.

 At that time, just playing with friends was better than studying. When I grew up, I understood the importance of studies, perhaps this study has turned away from mother and sent them out of the house to learn the art of living. It was understood that parents today  Why do you sacrifice so much for your children. I have an idol of Mother Durga ji. Seeing them, the mind is satisfied. At this time, the Carona epidemic has spread its wrath in the world. The birth mother is very hurt.  This is my wish to Mother Durga. My mother protected me in every trouble, you are the mother of the world, you have to protect all the children of this world, this life is found by you. You are the mother of the world. I am still your  With the help of this world, I travel on this world. The monster named Karona is on the human side on the world.  It is a prayer of prayer. I call this. People have turned away from the alien. Then reunite with you. My mother's welfare.

 Acharya Harish Lakhera

 Vasai

 hail Mother
Mo 9004013983

💐।।पुरुषसूक्त।।💐

  पुरुषसूक्त 
ॐ सहस्त्रशीर्षा पुरुषः सहस्त्राक्षः सहस्रपात् ।
स भूमि छ , सर्वत स्पृत्वाऽत्यतिष्ठद्दशाङ्गुलम् ॥ 
पुरुष एवेद & सर्वं यद्भूतं यच्च भाव्यम् । 
उता मृतत्वस्ये शानो यदन्ने नातिरोहति ॥ 
एता वनस्य  महिमातो ज्यायाँश्च पूरुषः ।
पादोऽस्य विश्वा भूतानि त्रिपादस्यामृतं दिवि ।।
त्रिपादूर्ध्व उदैत्पुरुषः पादोऽस्येहा भवत् पुनः।
ततो  विष्वंग व्यक्रा मत्साशना नशने अभि ॥ 
ततो विराड जायत विराजो   अधि   पूरुषः ।
स   जातो अत्यरिच्यत पश्चाद्भूमि मथो पुरः ॥
तस्मा द्यज्ञात् सर्वहुतः   सम्भृतं पृषदाज्यम् ।
पशुंस्ताँश्चक्रे वायव्या नारण्या  ग्राम्याश्च  ये।
तस्माद्यज्ञात् सर्वहुत ऋचः सामानि जज्ञिरे । 
छन्दा छ सि जज्ञिरे तस्माद्यजुस्तस्मा दजायत ।।
तस्मादश्वा  अजायन्त।  ये  के  चोभयादतः । 
गावो ह जज्ञिरे तस्मात्तस्माज्जाता अजावयः ॥
तं यज्ञं बर्हिषि प्रौक्षन् पुरुषं जातमग्रतः ।
तेन देवा अयजन्त साध्या ऋषयश्च ये ॥
यत्पुरुषं  व्यदधुः कतिधा व्यकल्पयन् ।
मुखं किमस्यासीत् किं बाहू किमूरू पादा उच्यते ॥ 
ब्राह्मणोऽस्य मुखमासीबाहू राजन्यः कृतः । 
ऊरू तदस्य यद्वैश्यः पद्भ्या  छ शूद्रो अजायत ॥ 
चन्द्रमा मनसो  जातश्चक्षोः सूर्यो  अजायत । 
श्रोत्राद्वायुश्च प्राणश्च  मुखादग्निरजायत ॥ 
नाभ्या आसीदन्तरिक्ष & शीर्णो द्यौः समवर्तत । 
पद्भ्यां भूमिर्दिशः श्रोत्रात्तथा लोकाँ २ अकल्पयन् ॥
यत्पुरुषेण हविषा देवा यज्ञमतन्वत ।
वसन्तोऽस्यासीदाज्यं ग्रीष्म इध्म:शरद्धवि: ।।
सप्तास्यासन् परिधय स्त्रि : सप्त समिधः कृताः ।
देवा यद्यज्ञं तन्वाना अबध्नन् पुरुषं पशुम् ।। 
यज्ञेन यज्ञमयजन्त देवास्तानि धर्माणि प्रथमान्यासन् । 
ते ह नाकं महिमानः सचन्त यत्र पूर्वे साध्याः सन्ति देवाः ॥ 

          
          आचार्य हरीश चंद्र लखेड़ा
            जय बद्री विशाल

पंचमहायज्ञ क्यो किया जाता है।क्या है फल

 1 सृष्टिके कार्यका सुव्यवस्थितरूपसे संचालन और सब जीवोंका यथायोग्य भरण - पोषण पाँच श्रेणियोंके जीवोंकी पारस्परिक सहायतासे सम्पन्न होता है । वे पाँच हैं - देवता , | ऋषि , पितर , मनुष्य और पशु - पक्षी आदि भूतप्राणी । देवता संसारभरमें सबको इष्ट भोग देते हैं , ऋषि - मुनि सबको ज्ञान देते हैं , पितर सन्तानका भरण - पोषण करते हैं , रक्षा करते हैं और कल्याण - कामना करते हैं , मनुष्य कर्मों के द्वारा सबका हित करते हैं और पशु - पक्षी , वृक्षादि सब जीवोंके सुखके लिये अपना आत्मदान देते रहते हैं । इन पाँचोंके सहयोगसे ही सबका निर्विघ्न जीवननिर्वाह होता है , अतः प्रत्येक व्यक्तिपर इन पाँचोंके ऋण हैं - देव - ऋण , ऋषि ऋण , पितृ - ऋण , मनुष्य - ऋण और भूत - ऋण । पंच - महायज्ञसे इन पाँचों प्रकारके ऋणसे मुक्ति होती है । अतः प्रत्येक मनुष्यको प्रतिदिन निम्नलिखितरूपसे पंचमहायज्ञ सम्पन्न ऋषिश्यज्ञ पितृ - यज्ञ मनुष्य - यज्ञ भूतदयज्ञ सम्पन्न करना चाहिये।
मनुष्य अपने आजीविका से अर्जित धन में से इन सबका भाग देकर शेष अपने उपयोग में लेता है।
जो मनुष्य धन अर्जित करने के बाद स्वयं भोग करता है।वह इन सभी का दोषी होता है।पंचमहा यज्ञ से समस्त प्राणियों की तृप्ती होती है।अतः पंचयज्ञ करने के बाद गृहस्थ को भोजन करना चाहिये।इससे धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है।

                                        पंचमहायज्ञ का स्वरूप
 १ - ब्रह्मयज्ञ - वेद , पुराण , रामायण , महाभारत आदि इतिहास  ग्रन्थोंके अध्ययन , अध्यापन तथा स्वाध्याय को  ब्रह्मयज्ञ कहा जाता है । ब्रह्मयज्ञ करनेसे ज्ञानकी वृद्धि होती है , इसके सम्पन्न करनेसे व्यक्ति ऋषि ऋणसे मुक्त हो जाता है ।

२ - देवयज्ञ - अपने इष्टदेवकी उपासना तथा परब्रह्म परमात्माके निमित्त अग्निमें किये गये हवनको देवयज्ञ कहते हैं । देव - ऋणसे उऋण होनेके लिये देवयज्ञ करना परमावश्यक है ।

 ३ - भूतयज्ञ - कृमि , कीट - पतंग , पशु - पक्षी आदिकी सेवाको भूतयज्ञ कहते हैं । सामान्यतः प्रत्येक प्राणी सुखके लिये अनेक  जीवोंको प्रतिदिन क्लेश देता है । क्योंकि ऐसा हुए बिना शरीरयात्रा नहीं चल पाती । अतः भूतों - जीवोंसे उऋण होनेके लिये भूतयज्ञ करना आवश्यक है । भूतयज्ञसे कृमि - कीट , पशु - पक्षी आदिकी तृप्ति होती है।

४ - पितृयज्ञ - पितरोंके निमित्त तर्पण तथा श्राद्ध आदि करना पितृयज्ञ है । पितृयज्ञके रूपमें कम - से - कम कर पितृतर्पण प्रतिदिन अवश्य करना चाहिये । इससे समस्त लोको में पितरोंकी तृप्ति होती है । इससे लोकमें यश , धन तथा सन्तान प्राप्तिका सुख प्राप्त होता है ।
 तर्पणका फल - एक - एक पितरको तिलमिश्रित जलकी तीन , तीन अंजलियाँ प्रदान करे ।( इस प्रकार तर्पण करनेसे ) जन्मसे आरम्भकर तर्पणके दिनतक किये पाप उसी समय नष्ट हो जाते हैं । 
तर्पण न करनेसे प्रत्यवाय ( पाप ) -ब्रह्मादिदेव ब एवं पितृगण  तर्पण न करनेवाले मानवके शरीरका रक्तपान ना करते हैं अर्थात् तर्पण न करनेके पापसे शरीरका रक्तशोषण होता है 
' अतर्पिताः शरीराद्रुधिरं पिबन्ति ' 
-इससे यह सिद्ध होता है कि गृहस्थ मानवको प्रतिदिन तर्पण अवश्य करना चाहिये । 

५ - मनुष्ययज्ञ - क्षुधा से अत्यन्त पीड़ित मनुष्य के घर आ जाने पर उसकी भोजनादि से की जानेवाली सेवा को मनुष्ययज्ञ कहते हैं । अतिथिके घर आ जाने पर चाहे वह किसी जाति या सम्प्रदायका हो उसकी सम्मानपूर्वक मधुर वचन , जल तथा अन्न आदिसे यथाशक्ति सेवा करनी चाहिये । मनुष्ययज्ञसे धन , आयु , यश और स्वर्ग आदिकी प्राप्ति होती है । 
         
         आचार्य हरीश लखेड़ा
                   वसई मुम्बई
           जय श्री बद्री विशाल
           मो 9004013983
             

-----------------------------------------------------------------------------
                     English translation

Panchamahagya

 1 The orderly operation of the work of nature and the proper maintenance of all organisms is accomplished by mutual support of the five categories of organisms.  They are five - gods,  Sages, ancestors, humans and animals - birds etc.  Gods give favored enjoyment to all over the world, sages - sages give knowledge to everyone, ancestors, nurture, protect and welfare - human beings, do everything for the benefit of human beings and animals - birds and trees  They give their self-sacrifice for happiness.  With the help of these five, everyone lives uninterrupted, so the debts of these five are on each person - Dev-loan, Rishi loan, Pitru-loan, Man-loan and Ghost loan.  Pancha - Mahayagya relieves these five types of debt.  Therefore, every person should perform Panchamahayagya Rishi Pitra Yagya Pitra - Yagya Man - Yagya Bhoota Yajna in the following manner.

 Man makes a part of all the money earned from his livelihood and uses the rest for his use.

 A person, who earns himself after earning wealth, is guilty of all of this. Panchamaha Yajna satisfies all beings. Therefore, after performing Pancha Yagya, the householder should eat.  .


 Nature of panchamahagya

 1 - Brahmayagya - The study, teaching and Swadhyaya of history texts such as Vedas, Puranas, Ramayana, Mahabharata etc. are called Brahmayagya.  By performing Brahm Yajna, there is an increase of knowledge, by completing it, a person becomes free from debt.

 2 - Devyagya - The worship of his presiding deity and the fire done for the sake of the divine God is called Havan.  Dev - To get loan from debt, it is absolutely necessary to do devayagya.

 3 - Ghostly - Worm, insect - kite, animal - bird etc. The service is called 'ghost'.  Generally, every creature gives tribulations daily to many creatures for happiness.  Because without doing this, the yatra cannot go on.  Therefore, it is necessary to perform ghosts to get rid of ghosts and creatures.  From ghosts, insects - insects, animals - birds, etc. are satisfied.

 4 - Pitra Yajna - Performing tarpan and shraadh etc. for ancestors is paternity.  As a paternal sacrifice, at least one should do patriarchy daily.  This leads to satiety of fathers in all locos.  It brings fame, wealth and child happiness in public.

 The Tarnapaka fruit - one - one Pitroka should provide three Anjalias of stinky water. (By performing this kind of Tartan), the sins committed from the day of birth till the day of Tarna are destroyed at the same time.

 The refusal (sin) by not doing tarpan - Brahmadidev B and the ancestors do not drink the body of the human who does not do the tarpan, that is, the sin of not doing tarpan causes the body to bleed

 'Atarpita: Shahiradrudhiram Pibanti'

 -It proves that the householder must do the Tarapan daily.

 5 - Managyagya - When a person suffering from apps comes to his home, the service performed by his meal is called Managya.  On coming to the guest house, whether he is of any caste or community, he should do his respectful service with respect and sweet words, water and food etc.  Managyajna brings wealth, age, fame and heaven.


Acharya harish chandra lakhera
       Vasai   Mumbai
       Jai badri vishal
      Mo 9004013983

आचार्य पंडित जी मिलेंगे

सनातन संस्कृति संस्काराे में आस्था रखने वाले सभी धर्म प्रेमी धर्मानुरागी परिवारों का स्वागत अभिनंदन । आपको बताते हर्ष हो रहा है। कि हमारे पं...