बुधवार, 10 सितंबर 2025

खंड सूर्यग्रहण 21 सितंबर 2025

खंड सूर्यग्रहण --

खंड सूर्यग्रहण आश्विन मास के अमावस्या रविवार 21 सितंबर 2025 को लगने वाला खंड सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा ।

यह ग्रहण न्यूज़ीलैंड पूर्वी मेलानेशिया, दक्षिणी पोलिनेशिया तथा पश्चिमी अंटार्कटिका वाले क्षेत्र में दिखाई देगा। भारतीय मानक समय अनुसार ग्रहण का प्रारंभ रात्रि में 11 pm बजे तथा मोक्ष रात्रि में 3 बजकर 24 am मिनट पर होगा ।

भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देने के कारण कोई भी सावधानी नहीं रखनी है । नित्य जीवन चर्या के अनुरूप कार्य करें । भारत में किसी पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

आचार्य पंडित जी मिलेंगे

सनातन संस्कृति संस्काराे में आस्था रखने वाले सभी धर्म प्रेमी धर्मानुरागी परिवारों का स्वागत अभिनंदन । आपको बताते हर्ष हो रहा है। कि हमारे पं...