बुधवार, 7 अप्रैल 2021

खग्रास सुर्यग्रहण 10 जून 2021

🌞सूर्यग्रहण - विवरण ( संवत् २०७८ ) 

* संवत् २०७८ ( सन् २०२१-२२ ) में भूमण्डल पर कुल चार ग्रहण होंगे ।

इनमें - दो सूर्यग्रहण होंगे । 

 🌒 पहला खग्रास सूर्यग्रहण- १० जून २०२१ , गुरुवार ( पूर्वी भारत में दृश्य )


🌑भूमण्डलीय खग्रास सूर्यग्रहण

  खग्रास सूर्यग्रहण ज्येष्ठ कृष्णपक्ष अमावस्या दिन गुरुवार दि ० १० जून २०२१ को भारत के पूर्वी भागों के दृश्य होगा ।

ज्योतिषीय गणनानुसार यह ग्रहण भूमण्डल पर दिन १:४३ से ६:४१ बजे के मध्य दृश्य होगा। भारत के अधिकतर भागों में यह सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देगा इसलिये सूतक सम्बन्धित धार्मिक कृत्य करना आवश्यक नहीं है । नित्य की भांति जप व्रत पूजा पाठ चलता रहेगा ।

इस ग्रहण का सूतक प्रातः ५-५१ से प्रारम्भ होगा । ग्रहण के सूतक में बाल , वृद्ध और अस्वस्थजनों को छोड़कर शेष को भोजन - शयनादि निषेध है ।

ग्रहण समय--

~~~~~~~~

 ग्रहण स्पर्श- ५/५१ बजे सांय🌔

 ग्रहण मध्य -६ / ०६ बजे सांय🌓

 ग्रहण मोक्ष -६ / २० बजे सांय🌑

 पर्वकाल --29 मिनट 🌞

यह खण्ड सूर्यग्रहण सुदूरवर्ती अमेरिका, मंगोलिया ,चीन , नोर्वे , रुस, कनाडा, ग्रीसलैंड आदि स्थानों पर दृश्य होगा । 

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

1 टिप्पणी:

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

डॉक्टर से कैसे बचें

चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठे पन्थ असाढ़े बेल। सावन साग न भादों दही, क्वार करेला न कातिक मही।। अगहन जीरा पूसे धना, माघे मिश्री फागुन चना। ई बार...