बुधवार, 7 अप्रैल 2021

खग्रास सुर्यग्रहण 10 जून 2021

🌞सूर्यग्रहण - विवरण ( संवत् २०७८ ) 

* संवत् २०७८ ( सन् २०२१-२२ ) में भूमण्डल पर कुल चार ग्रहण होंगे ।

इनमें - दो सूर्यग्रहण होंगे । 

 🌒 पहला खग्रास सूर्यग्रहण- १० जून २०२१ , गुरुवार ( पूर्वी भारत में दृश्य )


🌑भूमण्डलीय खग्रास सूर्यग्रहण

  खग्रास सूर्यग्रहण ज्येष्ठ कृष्णपक्ष अमावस्या दिन गुरुवार दि ० १० जून २०२१ को भारत के पूर्वी भागों के दृश्य होगा ।

ज्योतिषीय गणनानुसार यह ग्रहण भूमण्डल पर दिन १:४३ से ६:४१ बजे के मध्य दृश्य होगा। भारत के अधिकतर भागों में यह सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देगा इसलिये सूतक सम्बन्धित धार्मिक कृत्य करना आवश्यक नहीं है । नित्य की भांति जप व्रत पूजा पाठ चलता रहेगा ।

इस ग्रहण का सूतक प्रातः ५-५१ से प्रारम्भ होगा । ग्रहण के सूतक में बाल , वृद्ध और अस्वस्थजनों को छोड़कर शेष को भोजन - शयनादि निषेध है ।

ग्रहण समय--

~~~~~~~~

 ग्रहण स्पर्श- ५/५१ बजे सांय🌔

 ग्रहण मध्य -६ / ०६ बजे सांय🌓

 ग्रहण मोक्ष -६ / २० बजे सांय🌑

 पर्वकाल --29 मिनट 🌞

यह खण्ड सूर्यग्रहण सुदूरवर्ती अमेरिका, मंगोलिया ,चीन , नोर्वे , रुस, कनाडा, ग्रीसलैंड आदि स्थानों पर दृश्य होगा । 

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

1 टिप्पणी:

आपका धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे

आचार्य पंडित जी मिलेंगे

सनातन संस्कृति संस्काराे में आस्था रखने वाले सभी धर्म प्रेमी धर्मानुरागी परिवारों का स्वागत अभिनंदन । आपको बताते हर्ष हो रहा है। कि हमारे पं...